बाबा रामदेव ने 2 लाख लोगों के साथ योग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Thursday, Jun 21, 2018 - 09:26 AM (IST)

नई दिल्ली: चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज कोटा में करीब 2 लाख लोगों और योगगुरु बाबा रामदेव ने एक साथ योग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। बाबा रामदेव के साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी हिस्सा लिया। 2 लाख लोगों को एकसाथ योगा करते देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम कोटा में आई हुई थी। कोचिंग संस्थान के छात्रों आर्मी, पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में गांव के लोगों को योग के लिए बुलाया गया था।
 

रामदेव पिछले 3 दिनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अभ्यास कर रहे थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में करीब 50 हजार लोगों के साथ योग किया तो वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु, उमा भारती, रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद क्रमश लखनऊ, नागपुर, चेन्नई, रुद्रप्रयाग, हाजीपुर और पटना में योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में 19000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया।

 

Seema Sharma

Advertising