रामदेव और बीजेपी सांसद में हुई टक्कर, सरेअाम स्टेज पर लगाए पुशअप्स

Tuesday, Apr 04, 2017 - 11:45 AM (IST)

गुवाहाटी: नमामि ब्रम्हपुत्र फेस्टिवल में गुवाहाटी पहुंचे योगगुरू रामदेव से जब बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने योग की मुद्राएं दिखाने का आग्रह किया, तो उन्होंने उल्टे बाबुल सुप्रियो को पुशअप्स के लिए आमंत्रित कर दिया। उसके बाद वे दोनों स्टेज पर पुशअप्स लगाते देखे गए। रामदेव ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि असम की अपनी विशेषताएं हैं और इसके पीछे राज्य का इतिहास रहा है। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की सरकार अगले 5 वर्ष में असम को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही है। वह असम के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं असम को अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और इस दिशा में तेजपुर से पहले ही शुरुआत कर दी गई है। अगर हम मिलकर काम करें तो इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। योग गुरु ने कहा कि उनका संगठन राज्य में स्कूल, अस्पताल और गौशालाओं का निर्माण करेगा तथा 5 वर्षों में राज्य में रोजगार के अवसर निर्मित करेंगे।

Advertising