रामदेव बोले, जब जवान बिना खाए 8 दिन लड़ सकते हैं तो लोग क्यों नहीं

Sunday, Nov 13, 2016 - 12:26 PM (IST)

कोलकाता: 500 और 1000 के नोट अमान्य करने पर मोदी सरकार पर फिर से प्रहार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस ‘काले’ राजनीतिक निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यह आम आदमी के खिलाफ है। ऐसे में देश बचाने के लिए वे सीपीएम (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के साथ काम करने को तैयार हैं। ममता के बयान पर पलटवार करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि  'जब जवान बिना खाए-पिए 7-8 दिन जंग लड़ सकते हैं तो देश के लोग क्यों नहीं? '

रामदेव ने कहा कि लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन सरकार मदद करने की कोशिश कर रही है। लोगों को मोदी की निंदा नहीं करनी चाहिए बल्कि उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि जंग के दौरान हमारे जवान भूखे-प्यासे 7-8 दिन तक लड़ते रहते हैं। तो देश के लिए हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते?' बता दें कि शनिवार को ममता ने कहा कि पूरे भारत के बाजार बर्बाद हो गए, खरीदने की क्षमता खत्म हो गई, लोग दुखी हैं।’’ ममता ने कहा कि जिस तरीके से युवा, बूढ़े और हर कोई पीड़ित है, मैं फिर केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह अपना निर्णय वापिस ले।

Advertising