इंटरनेशनल बार्डर पर आयोजित हुआ बाबा चामलियाल मेला: पाक रेंजर्स लेकर आए श्रद्धा की चद्दर

Thursday, Jun 22, 2017 - 04:22 PM (IST)

सांबा : सीमाओं पर तनाव के बावजूद रामगढ़ सेक्टर में अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाबा चामलियाल की दरगाह पर मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। पाकिस्तानी रेंजर्स भी बाबा की दरगाह पर श्रद्धा की चद्दर लेकर सीमा पर पहुंचे और भारतीय सीमा सुरक्षाबल के अधिकारियों को चद्दर भेंट की। इसके साथ ही बीएसएफ ने उन्हें परम्परा के तहत चामलियाल दरगाह से शरबत और शक्कर भेंट की।
इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सीमा के उस पार भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही थी। जीरो लैंड पर बीएसएफ और पाक रेंजरों की फलैग मीटिंग भी आयोजित की गई। सेक्टर कमांडर अमजद हुसैन ने पाक रेंजरों का प्रतिनिधित्व किया जबकि बीएसएफ का प्रतिनिधित्व डीआईजी पी एस धिमान ने किया। बीएसएफ के डीआईजी धिमान ने पाक कमांडेंट को टोकन आफ ममेन्टों और मिठाई भी दी। वहीं सांबा जिला प्रशासन और सियालकोट प्रशासन के बीच भी मिठाईयों का आदान-प्रदान किया गया।

 

 

Advertising