बालू कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ छेड़ा संग्राम, स्थिति तनावपूर्ण

Tuesday, Sep 05, 2017 - 03:39 PM (IST)

पटनाः बिहार में बालू के कारोबार पर रोक लगाने के बाद कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ संग्राम छेड़ दिया है। कई जिलों में सरकार की नई बालू नीति को लेकर लोगों ने बवाल मचा दिया है। लोगों ने रेल से लेकर सड़क मार्ग तक के यातायात के साधनों को ठप कर दिया है। उत्तर बिहार का राजधानी पटना से पूरी तरह से संपर्क टूट गया है। बालू कारोबारियों ने सारण जिले के एनएच-19 पर महाजाम के हालात पैदा कर दिए हैं।

कारोबारियों ने छपरा-आरा पुल को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस ने पथराव का जवाब लाठीचार्ज करते हुए दिया और 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आक्रोशित कारोबारियों ने मुजफ्फरपुर-छपरा रेल रूट की कई ट्रेनों को जहां-तहां रुकने पर मजबूर कर दिया है।

मौके पर पहुंचे सारण एसपी पर भी लोगों ने हमला किया। कारोबारियों के इस आंदोलन ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है।
 

Advertising