अजान मुद्दे का हल जोर जबरदस्ती से नहीं, सभी को विश्वास में लेकर किया जाएगा : सीएम बोम्मई

Tuesday, Apr 05, 2022 - 06:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि अजान के मुद्दे को जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि सभी को विश्वास में लेकर हल किया जाएगा। कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को रोकने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं।

​​​​​​​पत्रकारों के सवालों के जवाब में बोम्मई ने कहा कि अजान के संबंध में उच्च न्यायालय का आदेश है तथा एक अन्य आदेश है जिसमें पूछा गया है कि पहले आदेश को लागू क्यों नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश ध्वनि डेसिबल स्तर और जिला स्तर पर डेसिबल मीटर की स्थापना को भी निर्दिष्ट करता है। उच्च न्यायालय के आदेश को चरणों में लागू किया जा रहा है। बोम्मई ने कहा, ‘‘यह ऐसा काम है जिसे सभी को विश्वास में लेकर करने की जरूरत है, यह किसी भी तरह से जोर जबरदस्ती से किया जाने वाला काम नहीं है।''

rajesh kumar

Advertising