केरल में श्रद्धालुओं के लिए खुला अयप्पा मंदिर, दर्शन के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

Saturday, Jul 17, 2021 - 06:59 AM (IST)

कोट्टायमः केरल में सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर को मलयालम महीने काकिर्डकम में पांच दिवसीय पूजा के लिए शुक्रवार की शाम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। वर्चुअल कतार सुविधा के माध्यम से दर्शन करने वाले केवल 5000 भक्तों को शनिवार से प्रतिदिन पहाड़ियों पर चढ़ने की अनुमति होगी। 

प्रत्येक तीर्थयात्री को 48 घंटे के भीतर लिया गया कोविड आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अथवा टीके की दो डोज लिए जाने का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा।। शनिवार से सुबह सात बजे नेय्याभिषेक, सुबह 11 बजे कलाभाभिषेक और शाम सात बजे पादीपूजा होगी। 

Pardeep

Advertising