Ayushman Yojana: नए साल पर 70+ बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज, 5 लाख तक का इलाज....जानें कैसे उठाए फायदा?
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:39 AM (IST)
नेशनल डेस्क: पंजाब सरकार 2025 में 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 'आयुष्मान वय वंदना योजना' शुरू करने जा रही है। इसके तहत बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने योजना की फाइल तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दी है।
इस योजना में राज्य के करीब 32 लाख बुजुर्ग शामिल होंगे। इसमें से 12 लाख लोग पहले से आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड हैं। अब उन्हें अलग कैटेगरी में रखा जाएगा। योजना के तहत बुजुर्गों की पहचान आधार कार्ड के जरिए की जाएगी।
इस योजना के तहत पात्र बुजुर्ग ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.beneficiary.nha.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए मान्यता प्राप्त अस्पतालों में जाकर आवेदन किया जा सकता है।
पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी होगा। मोबाइल न होने पर बायोमैट्रिक पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा। इलाज के लिए 770 मान्यता प्राप्त अस्पतालों में सेवाएं उपलब्ध होंगी। पंजाब सरकार ने योजना को और सरल बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप भी तैयार किया है, जो जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह योजना बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ा कदम है।
योजना की खास बातें:- कौन होगा पात्र:
70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग।
पहचान आधार कार्ड से होगी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन:
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:
www.beneficiary.nha.gov.in पर आवेदन करें।
आधार लिंक करें, नाम जोड़ें और ई-केवाईसी पूरी करें।
नाम रजिस्टर होते ही स्टेटस चेक में दिखने लगेगा।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन:
किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी।
अगर मोबाइल या ओटीपी नहीं है, तो बायोमैट्रिक का इस्तेमाल किया जाएगा।
कैटेगरी:
राज्य में 32 लाख बुजुर्गों की पहचान की गई है।
इनमें से 12 लाख बुजुर्ग पहले से आयुष्मान योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन अब इनकी अलग कैटेगरी बनाई जाएगी।
इलाज की सुविधा:
770 मान्यता प्राप्त अस्पतालों में मुफ्त इलाज।
घर बैठे अस्पतालों की सूची और योजना की जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती है।