आयुष्मान भारत का पूरा समर्थन करते हैं राजस्थान, महाराष्ट्र: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

Tuesday, Jul 10, 2018 - 12:15 AM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रहे अपने कार्यक्रमों को केन्द्र के आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के साथ जोडऩे को तैयार हैं, ताकि किसी तरह की बाधा से बचा जा सके।

राजस्थान और महाराष्ट्र आयुष्मान भारत योजना से नहीं जुडऩा चाहते हैं, इस संबंध में खबरें आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों राज्य योजना का पूरा समर्थन करते हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों राज्यों में स्वास्थ्य बीमा योजनाएं काफी प्रभावी हैं। योजनाएं आयुष्मान भारत के तहत प्रस्तावित संख्या से ज्यादा लोगों को सुविधा मुहैया करा रही हैं।

महाराष्ट्र में महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना के तहत 2012 से करीब 2.24 करोड़ लोगों को बीमा कवरेज मिला है। वहीं, राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 2015 से करीब 92 लाख परिवारों को कवरेज मिला है।   

Yaspal

Advertising