अगर राम मंदिर नहीं बना तो जनता का BJP से भरोसा उठ जाएगा: रामदेव

Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मचे घमासान के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अब राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो लोग बीजेपी पर अपना विश्वास खो देंगे जोकि बीजेपी और देश के लिए हित में नहीं होगा। 



बाबा रामदेव ने कहा कि बीजेपी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न कराकर लोगों का विश्वास खोती जा रही है। बीजेपी को राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए। अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है, तो यह देश और बीजेपी दोनों के ही हित में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए केवल अध्यादेश ही एकमात्र विकल्प है। 



शदाणी दरबार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रामदेव ने पत्रकारों सवाल के जवाब में कहा कि देश का जनमानस यदि खुद ही राम मंदिर बनाने का काम करता है तो यह ठीक नहीं होगा क्योंकि इससे सामाजिक समरसता के भी दरकने का खतरा बनेगा और कानून-व्यवस्था का भी संकट हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में कानून बनाकर श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। कार सेवा खुद ही शुरू हो जाएगी।

Anil dev

Advertising