मिसाल! कलेक्टर ने कराया सरकारी स्कूल में अपनी बेटी का दाखिला

Wednesday, Jul 05, 2017 - 06:19 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के दौर में माता-पिता जहां अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका दाखिला निजी स्कूलों में करवा रहे है। वहीं दूसरी तरफ बलरामपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने मजबूत इरादों से प्रदेश के अन्य नौकरशाहों की बीच एक बड़ा संदेश दिया है। 

सरकारी स्कूल में कराया बेटी का दाखिला 
जानकारी मुताबिक कलेक्टर अविनाश कुमार शरण ने अपनी पांच वर्षीय बेटी का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया है। उन्होंने अपनी बेटी की प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए सरकारी प्रज्ञा प्राथमिक विद्यालय को चुना है। इस पहल से अब लगता है कि सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर उठ रही उंगलियां अब थम जाएंगी। जाहिर है कि जिस स्कूल में जिले के कलेक्टर के बच्चे पढ़ेंगे, उस स्कूल की शिक्षा का स्तर सुधरने की गुंजाइश बढ़ जाएगी।

Advertising