फाइटर प्लेन अकेले उड़ाकर अवनी ने रचा इतिहास,अकेले छुअा अासमान

Thursday, Feb 22, 2018 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।  अवनी ने यह इतिहास 19 फरवरी की सुबह ही रच दिया। अवनी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी और सफलतापूर्वक अपना मिशन पूरा किया। फाइटर प्लेन को अकेले उड़ाना पूर्णरूप से फाइटर पायलट बनने की दिशा में पहला कदम है। अकेले फाइटर प्लेन उड़ाने से पहले सोमवार सुबह उनके प्रशिक्षक ने मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट की जांच की। उड़ान के दौरान अनुभवी फ्लायर्स और प्रशिक्षक जामनगर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे पर निगरानी के लिए मौजूद रहे। इस खुशी के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर सभी देशवासी बहादुर बेटी को बधाई दे रहे हैं। आई एक नजर डालते हैं ट्वीट पर 


ममता बनर्जी ने अवनी चतुर्वेदी को बधाई देते हुए कहा है कि वह देश की अनेक युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।  अवनी भारतीय वायुसेना द्वारा प्रशिक्षित तीन महिला लड़ाकू विमान पायलटों में से पहली हैं, जिन्होंने सोमवार दोपहर बाद जामनगर वायुसैनिक अड्डे से 30 मिनट तक मिग-21 में उड़ान भरी। बेनर्जी ने आज अपने ट््वीट में कहा,‘‘फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी को हार्दिक बधाई। अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली प्रथम भारतीय महिला। आप हमारे देश की अनेक युवतियों के लिए प्रेरणास्रोत है। 

 

 

Advertising