तीन पहिया पैसेंजर आटो मलिकों की डिसी से मांग, उन्हें भी दिया जाए आटो चलाने का समय

Saturday, May 30, 2020 - 04:33 PM (IST)

साम्बा: लाकडाऊन में जिला साम्बा में हर प्रकार का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है और इस कड़ी में 3 पहिया वाले पैसेंजर आटो भी पीछे नहीं रहे हैं। साम्बा शहर के लोगों को 2-3 किलोमीटर के दायरे में पहुंचाने वाले इन तीन पहिया आटो मालिकों को अब रोजी रोटी के लाले पड़ रहे हैं और उन्होंने जिला प्रशासन साम्बा से मांग करते हुए कहा कि उन्हें दूसरे जिला व राज्यों की तरह आटों चलाने के लिए दिन में कुछ समय दिया जाए ताकि उनके परिवार का भी गुजारा चल सके।

तीन पहिया आटो यूनियन के प्रधान वीर देव सिंह ने कहा सरकार के लाकडाऊन नियम का उन्होंने पूरी तरह से पालन किया, लेकिन 2 महीने से उन्हें काफी दिक्कते आ गई है, इसलिए व डिप्टी कमिश्नर साम्बा रोहित खजूरिया से अपील करते हैं कि उनके बारे में भी सोचा जाए और जिस तरह से कुछ समय के लिए दुकाने खोलने के आर्डर है, उसी तरह से उनके लिए भी कोई आर्डर निकाला जाए और इसमें व पूरी तरह से नियमों का पालन करेंगे।

Monika Jamwal

Advertising