सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, दिया गया 11 हजार रुपए का चेक
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क. सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद वह अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं। उन पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था और इस हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं एक्टर को खून से लथपथ हालत में अस्पताल तक पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह ने खुलासा किया था कि उस रात एक महिला ने उनका ऑटो रोका और फिर उन्होंने घायल आदमी को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया। इसके साथ ही उनके साथ एक युवा व्यक्ति और एक बच्चा भी था। सैफ को गंभीर चोटें आई थीं और वह खून से सने हुए थे। वे अस्पताल जाने की योजना बना रहे थे और इसके बाद भजन सिंह ने यह भी बताया कि अस्पताल पहुंचाने के बाद उन्होंने सैफ या उनके साथ आए लोगों से किराए के पैसे नहीं लिए थे।
सैफ अली खान के लिए ड्राइवर को मिला इनाम
ऑटो रिक्शा ड्राइवर को सैफ को अस्पताल पहुंचाने के लिए विशेष इनाम मिला है। यह इनाम सैफ अली खान या करीना कपूर खान के परिवार से नहीं, बल्कि एक संस्था की ओर से दिया गया है। संस्था ने ड्राइवर की बहादुरी को सराहा और उसके इस नेक काम की प्रशंसा की है।
करीना कपूर ने नहीं किया संपर्क
यह भी बताया गया कि करीना कपूर या उनके परिवार से इस ड्राइवर ने कोई संपर्क नहीं किया है। हालांकि, संस्था ने उसे सराहते हुए 11,000 रुपए का चेक दिया है। अगर ऑटो ड्राइवर भजन सिंह उस रात सैफ को अस्पताल नहीं ले जाते, तो हालात बिगड़ सकते थे और सैफ की जान पर भी खतरा हो सकता था।