पगड़ी को लेकर सिख परिवार ने जीती कानूनी लड़ाई

Wednesday, Sep 20, 2017 - 09:18 AM (IST)

मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय सिख परिवार ने एक ईसाई स्कूल के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत ली है। इस स्कूल ने पगड़ी पहनने के कारण 2016 में उनके 5 साल के बेटे सिद्धक सिंह अरोड़ा को दाखिला देने से मना कर दिया था। विक्टोरियन सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (वी.सी. ए.टी.) ने स्कूल में पगड़ी पर पाबंदी को गलत बताते हुए सिख परिवार के पक्ष में अपना फैसला दिया।

सिद्धक ने मेलबोर्न के मेल्टन क्रिश्चियन कॉलेज (एम.सी.सी.) में प्राथमिक कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन किया था लेकिन एम.सी.सी. ने यह कहते हुए दाखिले से  इन्कार कर  दिया  कि यूनिफार्म नियमों के अनुसार बच्चे किसी धर्म से संबंधित टोपी या पगड़ी पहनकर स्कूल नहीं आ सकते। सिद्धक के पिता सागरदीप सिंह अरोड़ा ने इसे समान अवसर कानून का उल्लंघन बताते हुए वी.सी.ए.टी. में शिकायत की थी। 

Advertising