ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया PM मोदी का आमंत्रण, अगले साल जाएंगे भारत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 06:03 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन ने कहा कि वह अगले साल जनवरी में भारत की यात्रा पर जायेंगे। उन्होंने अपनी इस यात्रा को भारत के साथ भागीदारी को शीर्ष स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बताया। 

 

मोरिसन ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। मोरिसन ने सिडनी के लॉवी इंस्टीट्यूट में विदेश नीति से जुड़े प्रमुख संबोधन में कहा कि मेरी यात्रा आस्ट्रेलिया की भागीदारी के शीर्ष स्तर पर भारत की भागीदारी को पक्का करने की दिशा में एक और कदम होगा।

 

प्रधानमंत्री ने हा कि मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी के जनवरी में भारत की यात्रा के निमंत्रण को स्वीकार करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस दौरान वहां रायसीना डायलॉग में उद्घाटन भाषण भी दूंगा। इस दौरान मोरिसन के साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इससे सरकार और कारोबारी साथ आयेंगे और भारत आर्थिक रणनीति को आगे बढ़ायेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News