भारतीय प्रोफेशनल्स को झटका, ऑस्ट्रेलिया ने खत्म किया लोकप्रिय वीजा

Friday, Mar 23, 2018 - 02:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय प्रफेशनल्स के लिए बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीयों द्वारा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने वाला नियोक्ता- प्रायोजित 457 वीजा कार्यक्रम समाप्त कर दिया है। इसकी जगह नया सख्त कार्यक्रम लाया गया है जिसमें अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तर की दक्षता और उच्च रोजगार कुशलता होना अनिवार्य है। इस वीजा कार्यक्रम का इस्तेमाल 95,000 विदेशी कामगार कर रहे थे जिसमें अधिकतम भारतीय थे। 

बेरोजगारी का खत्म करने के लिए उठाया यह कदम 
उल्लेखनीय है कि 457 वीजा कार्यक्रम के तहत कंपनियां कुशल रोजगार में चार साल की अवधि के लिए विदेशी व्यक्ति को काम पर रख सकती हैं। कुशल रोजगार में ऑस्ट्रेलिया के कामगारों की कमी है। इस श्रेणी के तहत बहुसंख्यक वीजा धारक भारतीय थे। इसके बाद ब्रिटेन के 19.5 फीसदी और चीन के 5.8 फीसदी नागरिक थे। इसके तहत वीजा धारकों को अपने करीबी परिजन के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति थी। इस वीजा कार्यक्रम को कुशल श्रमिकों की खाई भरने के लिए बनाया गया लेकिन इसे आसानी से हासिल करने के कारण इसकी आलोचना की जाती रही। प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने गत वर्ष अप्रैल में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए लोकप्रिय कार्य वीजा कार्यक्रम को खत्म करेगी और इसकी जगह नया कार्यक्रम लाएगी। 

Punjab Kesari

Advertising