दक्षिण चीन सागर को लेकर ट्विटर पर भिड़े चीन और ऑस्ट्रेलिया के राजदूत

Saturday, Aug 01, 2020 - 04:20 PM (IST)

 

सिडनीः दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और अमेरिका के बीच घमासान मचा हुआ है। इस मामले में भारत, जापान, ब्रिटेन और ताइवान अमेरिका के साथ खड़े हैं। अमेरिका-चीन की इस लड़ाई में भारत में चीन और ऑस्ट्रेलिया के राजदूत शुक्रवार को ट्विटर पर भिड़ गए।

 

दरअसल, एक दिन पहले दक्षिण चीन सागर पर ड्रैगन की गतिविधियों को अस्थिरता का कारण बताने वाले ऑस्ट्रेलियाई ट्वीट पर भारत में चीनी राजदूत सुन वीडॉन्ग ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने दक्षिण चीन सागर पर तथ्यों की उपेक्षा करते हुए यह टिप्पणी की है। चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता व समुद्री अधिकार नियम के मुताबिक हैं।

 

यह स्पष्ट है कि इलाके में कौन शांति व सुरक्षा के लिए काम कर रहा है और कौन अस्थिर करने और उकसाने में लगा है।' इसके जवाब में भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत में चीन के राजदूत आपको बहुत शुक्रिया। मैं उम्मीद करता हूं कि तब आप 2016 में दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे। उन कार्रवाइयों से भी बचेंगे जिनसे एकतरफा यथास्थिति बदली जाती है।' 

Tanuja

Advertising