आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के पादरी पर हमले का मामला उठा लोकसभा में

Monday, Mar 20, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक पादरी पर हमले का मामला आज लोकसभा में उठा और सदस्यों ने सरकार से वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।  कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने सदन में प्रश्नकाल के तुरंत बाद यह मामला उठाते हुए कहा कि केरल के पादरी टोमी कालाथूर मैथ्यू पर आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में कल सुबह की सामूहिक प्रार्थना के दौरान हमला किया गया । 

उन्होंने कहा कि हमलावर का कहना था कि वह उन पर भारतीय होने के कारण हमला कर रहा है। वेणुगोपाल ने सरकार से इस मामले पर तत्काल गौर करने की मांग करते हुए विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सभी राजनयिक कदम उठाने का अनुरोध किया। कुछ अन्य सदस्य भी इस मामले पर अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ने कहा कि वे खुद को इस मामले से सबद्ध कर लें । इस पर संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने मामले को गंभीर बताते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने हमले की घटना की कडी ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि वह विदेश मंत्री को सदस्यों से ङ्क्षचता से अवगत करायेंगे ताकि इसतरह की घटनाएं दोबारा न हो ।  

Advertising