दुनिया से जाते-जाते 15 साल का लड़का दे गया चार लोगों को नई जिंदगी

Saturday, Jun 23, 2018 - 04:34 PM (IST)

औरंगाबाद: औरंगाबाद के मिसरवाडी इलाके के एक 15 वर्षीय ‘ब्रेन डेड’ किशोर के अंग दान से महाराष्ट्र के चार लोगों को नया जीवन मिल गया है। सूत्रों के अनुसार मृतक प्रतीक वाहुलकर की सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल से गिरने से 19 जून को मृत्यु हो गई थी। 

सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल भेज दी गई आंखें 
महात्मागांधी मिशन अस्पताल के डाक्टरों ने मृतक के परिवार की सहमति के बाद कल उसके हृदय, जिगर, गुर्दे और आंख को जरूरतमंद मरीजों को दे दिया। हृदय को मुंबई और जिगर को नागपुर भेजा गया जबकि गुर्दे एमजीएम और कमलनयन बजाज अस्पताल में रखे गए और उन्हें जरूरतमंदों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित कर दिया गया। आंखें सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल भेज दी गईं। 

Anil dev

Advertising