औरंगाबाद के DM का विवादित बयान, शौचालय नहीं बनवा सकते तो पत्नी को बेच दो

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 10:43 PM (IST)

औरगांबाद (बिहार): औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान एक विवादित बयान दिया है। जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि जो अपनी पत्नियों के लिए शौचालय नहीं बनवा सकते, उन्हें अपनी पत्नियों को बेच देना चाहिए।  

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिलाधिकारी कंवल तनुज शनिवार को औरंगाबाद जिले के जम्होर गांव में स्वछता अभियान मुहिम के दौरान भाषण दे रहे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा, शौचालयों की कमी के कारण महिलाओं की प्रताडऩा होती है और उनका बलात्कार होता है। एक शौचालय के निर्माण में केवल 12 हजार रुपए की लागत आती है। क्या 12 हजार रुपए किसी की पत्नी की मर्यादा से ज्यादा हैं? कौन 12 हजार रुपए के बदले अपनी पत्नी का बलात्कार होने दे सकता है।

उन्होंने कहा, 'यदि इस तरह की आपकी मानसिकता है तब जाइए आप अपनी पत्नी को बेच दीजिए। जो लोग शौचालय का निर्माण नहीं करा सकते उन्हें अपनी पत्नियों को बेच देना चाहिए अथवा नीलामी कर देनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News