अगस्ता वैस्टलैंड मामलाः क्रिश्चिएम मिशेल को दुबई से दिल्ली लाया गया

Wednesday, Dec 05, 2018 - 05:38 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच कर रही सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का भारत आना तय हो गया है। दुबई जेल में बंद मिशेल प्रत्यर्पण के तहत आज भारत पहुंच जाएगा। वह दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हो चुका है। दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 

कुछ अन्य मामलों में दुबई की जेल में बंद मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने ही दुबई की अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए ये माना था कि मिशेल का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है। कोर्ट ने मिशेल के वकीलों की याचिका को खारिज करते हुए ये आदेश दिया था, जिसके बाद अब उसे भारत लाया जा रहा है। जहां उससे चॉपर डील के संबंध में पूछताछ की जाएगी। 



भारत के लिहाज से देखा जाए तो यह एक बड़ी कामयाबी है, क्योंकि 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व पर सवाल उठते रहे हैं। खासतौर पर कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप पर आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, क्रिश्चियन मिशेल हर फोरम पर चॉपर डील में कांग्रेस नेतृत्व के शामिल होने की बात खारिज करता रहा है।
 

Yaspal

Advertising