दिल्ली की अदालतों में 13 अगस्त को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की जिला अदालतों में आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को अवकाश कार्यक्रम में हालिया बदलावों के कारण 13 अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है। 
 
दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण डीएसएलएसए की आेर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि आज के लिए लंबित के साथ ही सूचीबद्ध पूर्व के मुकदमेबाजी मामले अब दूसरे शनिवार 13 अगस्त को आयोजित की जाने वाली अगली लोक अदालत में उठायी जा सकती है। इसमें कहा गया है,‘‘दूसरे शनिवार नौ जुलाई को लंबित के साथ ही पूर्व के मुकदमेबाजी मामले के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन मुअत्तल किया जाता है।’’ हालांकि, निचली अदालत के मामलों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत को मुअत्तल किया गया है लेकिन राजस्व अदालतों, कर्ज वसूली अधिकरण तथा उपभोक्ता अदालतें तय कार्यक्रम के तहत आज हुयी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News