तलवार और मूर्तियों सहित पीएम मोदी के उपहारों की हुई निलामी, जानिए कितनी हुई कमाई

Tuesday, Dec 10, 2019 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों एवं अन्य की 2015 से 24 अक्तूबर 2019 तक हुई नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वदेश में भेंट किए गये स्मृति चिन्हों, उपहारों आदि की नीलामी से कुल 15.13 करोड़ रूपये प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि यह नीलामियां 18 फरवरी से 20 फरवरी 2015, 27 जनवरी से एक अप्रैल 2019 तथा 24 सितंबर से 24 अक्तूबर 2019 के बीच आयोजित की गयी। 

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2014 से पहले आयोजित नीलामियों का कोई विवरण नहीं मिला है। मोदी को कई राज्यों से विभिन्न प्रकार की तलवारें, गदा, धनुष बाग भी उपहार स्वरूप मिले हैं। इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों से मिले पूजा पात्र, दुशाला, गुडिय़ा, देवताओं की मूर्तियां व मंदिरों के मॉडल भी यहां ऑक्शन के लिए रखे गए हैं।

vasudha

Advertising