यात्रीगण ध्यान दें, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाओं में कुछ देर का विलंब

Sunday, Jun 19, 2022 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में ब्लू लाइन पर रविवार को कुछ विलंब हुआ क्योंकि मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन में गड़बड़ी आ गई थी। ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा में इलेक्ट्रानिक सिटी को जोड़ती है। वहीं, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से इसकी एक शाखा गाजियाबाद में वैशाली जाती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मंडी हाउस में एक ट्रेन में आई गड़बड़ी के कारण सेवाओं में 15 मिनट का विलंब हुआ। इसके बाद ट्रेन का परिचालन सामान्य रूप से हुआ। ’’ उल्लेखनीय है कि नौ जून को ब्लू लाइन पर एक बड़ी तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण यात्री करीब दो घंटे तक फंसे रहे थे। इसी लाइन पर छह जून को यात्रियों को डेढ़ घंटे के विलंब का सामना करना पड़ा था।

rajesh kumar

Advertising