बेंगलुरु में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने की कोशिश, बंदूक छोड़कर भागे लुटेरे, फायरिंग में 2 लोग घायल

Thursday, Mar 14, 2024 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोडिगेहल्ली इलाके में बृहस्पतिवार को कुछ अज्ञात हमलावर आभूषणों की एक दुकान में घुस गए और जब उसके मालिक और कर्मचारियों ने लूट की कोशिश का विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल से गोलियां चला दीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर आए और तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में दर्ज हो गया। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने कहा कि आभूषणों की यह छोटी सी दुकान बेहद अंदरूनी इलाके में स्थित है। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘ चार लोगों ने आकर दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की है। जब दुकान के मालिक और उसके कर्मचारियों ने विरोध किया तो हमलावरों ने दो-तीन गोलियां चलाईं। इसमें दो लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। '' पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए दुकान और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Yaspal

Advertising