पप्पू यादव का हमला, कहा- नीतीश की शराबबंदी हो चुकी है फेल

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 06:32 PM (IST)

पटनाः जन अधिकार पार्टी(जाप) के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने जहरीली शराब के कारण रोहतास और वैशाली जिले में हुई मौतों को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश की शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्हें बस शोर मचाना आता है। 

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि इन मौतों के लिए कौन जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि महायज्ञ और धार्मिक कार्यक्रमों में इतने पैसे खर्च होते हैं, इन सब की भी जांच करवाना सरकार की जिम्मेवारी बनती है।

सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी बाबाओं और माफियाओं के खिलाफ हैं। वह हमेशा माफियावाद के खिलाफ लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बाबाओं की आय की जांच की जानी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News