चोरों ने एटीएम से उड़ा ली लाखों की कैश

Thursday, Dec 06, 2018 - 12:40 PM (IST)

कठुआ : कठुआ और सांबा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रात चोरों ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ के पास  छन्न रोडिय़ां के मुख्य बाजार में लगे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से 3,68,400 रुपये चुरा लिए। चोर एटीएम मशीन से कैश बाक्स के साथ कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चुरा ले गए। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर एसएचओ राजबाग अमित सागड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।

एसएचओ अमित सागड़ा ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर जाच की जा रही है। जल्द चोरी को अनजाम देने वाले चोर पकड़ लिए जाएंगे। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी हैं। इसी एटीएम में चोर पहले भी चोरी का प्रयास कर चुके हैं। उस समय तो वो नाकाम रहे थे। लेकिन अब वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सतर्कता बढ़ानी चाहिए। आपको बता दें कि सांबा में कुुुछ दिन पहले चोरों ने गैस कटर से केनरा बैैंक के ्रह्लद्व में सेंद लग दी।  

Monika Jamwal

Advertising