आतिशी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘बजट में दिखाया गया पैसा कहां’

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शुक्रवार को राज्य के बजट के लिए धन के स्रोत को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि बजट में दिखाया गया पैसा कहां से आ रहा है।'' उन्होंने बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करने के लिए भी सरकार की आलोचना की और इसे लंबे समय से जारी परंपरा का पालन नहीं करना बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आर्थिक सर्वेक्षण एक तकनीकी दस्तावेज है जो वित्तीय स्पष्टता प्रदान करता है। 

PunjabKesari

इसे दशकों से विधानसभा में पेश किया जाता रहा है लेकिन इस बार भाजपा सरकार ने इसे पेश नहीं किया।'' आतिशी ने कहा कि अगर सर्वेक्षण पेश किया गया होता तो यह स्पष्ट हो जाता कि पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत बजट वृद्धि का सरकार का दावा सही था या नहीं। उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान सरकार को कभी वित्तीय घाटे का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘अब जब भाजपा सत्ता में है तो वे दावा कर रहे हैं कि सरकार घाटे में है।'' सत्तारूढ़ पार्टी ने आतिशी के दावों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास वित्त विभाग भी है। उन्होंने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News