खत्म हुआ भारतीय ग्राहकों का इंतजार, एथर एनर्जी ने लॉन्च किया नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Saturday, Apr 06, 2024 - 03:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क. एथर एनर्जी ने अपना नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम है। इसके साथ कंपनी ने एक Halo स्मार्ट हेलमेट भी पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले से ही जारी है। ग्राहक इसे 999 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जुलाई से शुरू होगी।


पावरट्रेन


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। पहला 2.9 kWh बैटरी पैक, जो सिंगल चार्ज पर 105 किमी की रेंज और दूसरा 3.7 kWh बैटरी पैक 125 किमी की रेंज देने का दावा करता है। Ather Rizta 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है। इस स्कूटर को IP67 की मानक रेटिंग भी मिली हुई है।


फीचर्स


Ather Rizta में TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।


मुकाबला


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 प्रो और बजाज चेतक को टक्कर देगा। 

Parminder Kaur

Advertising