कोरोना संकट के बीच PM मोदी को याद आए अटल जी, शेयर की उनकी कविता

Saturday, Apr 04, 2020 - 11:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आ गई है। उन्होंने अटल जी की ​कविता के जरिए लोगों से दीया जलाने की अपील की है। दरअसल प्रधानमंत्री ने रविवार यानी 5 अप्रैल को सभी देशवासियों को एक जुट होकर महाशक्ति दिखाने के लिए कहा है, इसी कड़ी में उन्होंने यह ट्वीट किया है। । 


पीएम ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा आओ दीया जलाएं। इसके साथ उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की वो वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपनी मशहूर कविता ''आओ फिर से दीया जलाएं'' पढ़ रहे हैं।  यहां पढे़ं वो कविता:-


आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें-
बुझी हुई बाती सुलगाएं.
आओ फिर से दिया जलाएं

हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोहजाल में-
आने वाला कल न भुलाएं.
आओ फिर से दिया जलाएं.

आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज़्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएं
आओ फिर से दिया जलाएं

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश में कहा था कि जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो कोरोना महामारी से फैले अंधकार के बीच हमें निरंतर प्रकाश की ओर जाना है। हमारे गरीब भाई-बहन, उन्हें कोरोना संकट से पैदा हुई निराशा से आशा की ओर ले जाना है। जो अनिश्चितता पैदा हुई है उसे निश्चिता की ओर बढ़ना है। इस अंधकार में कोरोना संकट को पराजित करने के लिए हमें प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है और इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर करोना के संकट के चुनौती देनी है। 


 

Vijay

Advertising