4.59 करोड़ की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Aston Martin DB12
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:14 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Aston Martin DB12 भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी कीमत 4.59 करोड़ रुपये रखी गई है। यह कंपनी की DB11 कार का अपडेटेड मॉडल है। इसकी डिलीवरी 2024 की दूसरी तिमाही से शुरू हो सकती है। भारत में Aston Martin DB12 का मुकाबला Ferrari Roma से होगा।
डिजाइन
एस्टन मार्टिन DB12 में लंबा बोनट, बड़ी सिग्नेचर ग्रिल, क्रिस्टल-एलिमेंट के साथ DRLs, स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, C-आकार की LED टेललाइट्स और 21-इंच के फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
Aston Martin DB12 में चार-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 670bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया। यह कार 3.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है।
फीचर्स
इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोवर्स और विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।