गुजरात सरकार ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए सहायता राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये की

Saturday, Jun 10, 2023 - 11:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने राज्य से कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले हर श्रद्धालु के लिए सहायता राशि 23,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने की शनिवार को घोषणा की। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह निर्णय लिया। विदेश मंत्रालय हर साल जून से सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा का अयोजन करता है।

विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार हिंदुओं के लिए भगवान शिव के वासस्थल माने जाने वाले कैलाश मानसरोवर का बहुत महत्व है। इसका जैनियों और बौद्धों के लिए भी धार्मिक महत्व है। यह यात्रा वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले सभी पात्र भारतीय नागरिकों के लिए खुली है।

Parveen Kumar

Advertising