‘गज’ से हुए नुकसान के आकलन का काम पूरा

Wednesday, Nov 28, 2018 - 10:23 AM (IST)

चेन्नई: केंद्र सरकार के सात सदस्यीय दल ने तमिलनाडु के सभी जिलों में ‘गाजा’ तूफान से हुई तबाही के आकलन का काम पूरा करके मंगलवार को राज्य के मुयमंत्री ई. के. पलानीस्वामी के साथ बैठक कर उन्हें इसकी जानकारी दी। राज्य सचिवालय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय टीम के प्रमुख केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव डेनियल रिचर्ड ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने लोगों के दर्द का देखा है। चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में भारी क्षति पहुंची है।

रिचर्ड ने कहा कि हमने जो भी देखा उसका आकलन करके हम वापस जा रहे हैं। हम अपनी रिपोर्ट को अंतिम स्वरूप प्रदान कर केंद्र को सौपेंगे। केंद्र की समुचित समिति इस पर विचार करेगी। केंद्रीय दल ने तीन दिवसीय दौरा करके पूरे राज्य में हुए नुकसान का आकलन किया है। उन्होंने कहा कि दल ने पुडुकोट्टाई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टनम और अन्य जिलों तथा पुड्डुचेरी के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दल ने विभिन्न जिलों के अधिकारियों द्वारा दी गयी क्षति रिपोर्ट को भी ध्यान में रखा है। उन्होंने कहा कि हमने तूफान से हुए विनाश, इममें गयी जानें और लोगों का दर्द देखा। तूफान से बड़ी संख्या में पेड़, नारियल के बागान, केले के बागान, कटहल के पेड़ आदि उखड़ गए हैं।

Pardeep

Advertising