HOT SEATS पर एक नजर: BJP के श्रीसंथ हारे...तो महाभारत की ''द्रौपदी'' भी पीछे

Thursday, May 19, 2016 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों के चुनाव नतीजे में करीब 5 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला हो रहा है। रुझान आने लगे हैं जिसमें असम में तो भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है। वहीं केरल में केरल में पूर्व क्रिकेटर और भाजपा कैंडिडेट श्रीसंथ चुनाव हार गए हैं।दूसरी ओर ओ.राजगोपाल केरल में भाजपा का खाता खोलने में कामयाब रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में एक्ट्रैस और महाभारत सीरियल की ''द्रौपदी'' रूपा गांगुली पीछे चल रही हैं। हावड़ा उत्तर सीट पर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला आगे चल रहे हैं।

HOT SEATS पर एक नजर

- सिलिगुड़ी से टीएमसी कैंडिडेट और पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया लेफ्ट कैंडिडेट से पीछे चल रहे हैं।

-डीएमके कैंडिडेट और करुणनिधि के बेटे एमके स्टालिन कोलाथुर सीट से आगे चल रहे हैं।

- एआईएडीएम की चीफ और सीएम जे जयललिता आरके नगर से करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

- जयललिता के खास और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम बोदी आगे चल रहे हैं।

-डीएमडीके चीफ और एक्टर विजयकांत उलुरुदरपेट सीटे से पीछे चल रहे हैं।

-केरल के सीएम ओमन चांडी पुतुपल्ली सीट से आगे चल रहे हैं।

-वीएस अच्चुयतानंदन मलमपुझा सीट से आगे चल रहे हैं।

-बीजेपी के एच राजा तमिलनाडु की टी नगर सीट से पीछे चल रहे हैं।

-तमिलनाडु में पीएमके चीफ अंबुमणी रामदौस पेंनगरम सीट से पीछे चल रहे हैं।

-सबसे ज्यादा चर्चित सीट ममता बनर्जी की भवानीपुर सीट है। ममता के खिलाफ बीजेपी से सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस खड़े हैं, तो कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी लड़ रही हैं।

-असम में सीएम तरुण गोगोई के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है। 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली थी।

Advertising