विधानसभा चुनावः भाजपा मुख्यालय पर सीईसी की बैठक जारी, आज आ सकती है असम के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Thursday, Mar 04, 2021 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव प्रत्याशियों के लिए भाजपा मुख्यालय पर बैठक जारी है। बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई वरिष्ठ नेता मीटिंग में मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आज अमस के पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं को टिकट दिया जा सकता है। इससे पहले बुधवार को असम के नेताओं ने जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की। गौरतलब है कि असम में भाजपा नीत सरकार है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी, 29 अप्रैल को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा। 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, असम में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे।  

Yaspal

Advertising