असम से पीएम मोदी LIVE, बोले- मेरा राजनीतिक अनुभव कहता है कि, इस बार NDA सरकार की जीत होगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विधानसभा चुनावों में अपनी जीत दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी पुरजोर कोशिश कर रही है। इसी कडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज वह फिर असम की धरती में हुंकार भरेंगे, वहीं बंगाल में भी चुनावी रैली का हिस्सा बनेंगे। भाजपा नेता ने बताया कि मोदी 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे।

PunjabKesari

असम के लोगों के नाम पीएम मोदी का सबोधन इस प्रकार:-

  • दो चरणों की वोटिंग के बाद आज तामूलपुर में आपके दर्शन करने का मुझे अवसर मिला है।
  • इन दोनों चरणों के बाद असम में फिर एक बार NDA सरकार, ये लोगों ने तय कर लिया है।
  • असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, यहां की जनता को बर्दाश्त नहीं हैं।
  • असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को अब एक पल भी स्वीकार नहीं हैं। असम के लोग विकास, स्थिरता, शांति, भाईचारा, सद्भावना के साथ हैं।

PunjabKesari

नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है: पीएम मोदी 

  • मेरे राजनीतिक अनुभव के आधार पर, जनता के प्यार की भाषा, जनता के आशीर्वाद की ताकत पर मैं कहता हूं कि असम में एक बार फिर आप लोगों ने NDA सरकार बनाना तय कर लिया है।
  • असम में हो रहा विकास यहां पर कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है  और यहां की महिलाओं का जीवन आसान बना रहा है।
  • असम में हो रहा विकास, यहां पर नए अवसर बना रहा है, नौजवानों के लिए अवसर बढ़ा रहा है।

PunjabKesari

कुछ लोगों ने मान ली अपनी हार: पीएम मोदी 

  • देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है।
  •  लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं
  • यहां के चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी कांग्रेस ने लंबे समय तक अभाव में रखा था। 
  • चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है
  • चुनाव अभी चल रहा है, मैंने कल सुना कि कुछ लोगों ने मान लिया है कि वो चुनाव हार चुके हैं और अगली सरकार कैसी बनेगी, सरकार के लोगों ने क्या पहना होगा उन्होंने इसका वर्णन किया। 
  • असम का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता, अभी से 5 साल बाद असम को कब्जा करने की व्यूहरचना चौंकाने वाली बात है ।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News