‘आसान जीत’ पाने में कौन रहा अव्वल

Saturday, Dec 15, 2018 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं। कई सीटों पर जीत-हार का अंतर बहुत कम रहा है लेकिन बहुत सारी ऐसी भी सीटें हैं, जहां उम्मीदवारों को आसान जीत मिली है। आसान जीत उसे कहते हैं, जिसमें जीतने वाले उम्मीदवार का वोट दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवारों के सारे वोट से ज्यादा हो। 

जीतने वाले हर तीन में से दो उम्मीदवारों ने दर्ज की आसान जीत
अगर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की बात करें, तो यहां जीतने वाले हर तीन में से दो उम्मीदवारों ने आसान जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश और छत्तीसढ़ में इस बार आसानी से जीतने वाले कांग्रेस विधायकों का प्रतिशत पिछले चुनाव में आसानी से जीतने वाले भाजपा विधायकों से अधिक है। हालांकि, तेलांगना में टीआरएस ने पिछले चुनाव का रिकार्ड तोड़ा है और साल 2013 के चुनाव में जहां टीआरएस के 54 प्रतिशत विधायकों ने आसानी से जीत दर्ज की थी, वहीं इस बार 75 प्रतिशत विधायकों ने आसान जीत दर्ज की है।  







Anil dev

Advertising