यह हैं वो पांच कारण जिनकी वजह से राहुल गांधी ने फिर फूंकी कांग्रेस में जान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:53 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में नजर डाले तो यह साबित होता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव नतीजों के रुझान पर अगर हम एक नजर डालें तो पता लगता है कि राहुल गांधी न केवल कांग्रेस पार्टी में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर मोदी के मुकाबले खुद को साबित करने में कामयाब रहे हैं। आईए जानते हैं वो पांच कारण जिनकी वजह से राहुल एक बार फिर कांग्रेस को 'जिंदा' करने में सफल हुए। 

PunjabKesari

राहुल का स्पष्ट रूप से गलती को स्वीकार करना
विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद राहुल ने जिस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में हार की वजह पार्टी का अहंकार बताया वो काफी हद तक उनके पक्ष रहा। इसके साथ ही राहुल के इस बयान का सीधा प्रभाव भी पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर पड़ा। 
PunjabKesari

नई रणनीति बनाना
पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने मोदी की तरह अपनी बात को अच्छी तरह से जनता के बीच रखना सीखा। इसका असर उनके भाषणों में साफ नजर आया। गोवा और मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी सरकार न बना पाने की कमी को उन्होंने कर्नाटक में पूरी तरह भुनाया। यहां उन्होंने नतीजे घोषित होते ही जेडीएस से हाथ मिलाकर राहुल ने किस तरह भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेरा था।

PunjabKesari

चुटीले शब्द का उपयोग करना 
2018 से पहले कांग्रेस में नेतृत्व की कमी के कारण जनता तक अपनी बात पहुंचाने में सफल हो रही थी। भाजपा सरकार अपने तरीके से काम कर रही थी, लेकिन विपक्ष उनके सामने पूरी तरह विफल साबित हो रहा था। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल ने इस कमी को दूर करते हुए गब्बर सिंह टैक्स और मोदी मेड डिजास्टर जैसे चुटीले शब्द का उपयोग करना शुरु किया।
PunjabKesari

बड़े नेताओं पैदा हुए मनमुटाव किया दूर
राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ और सिंधिया के बीच पैदा हुए मनमुटाव को दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कमलनाथ को पार्टी की कमान सौंपी तो सिंधिया को पार्टी प्रचार समिति की कमान दे डाली। इससे चुनाव तक दोनों बड़े नेताओं ने समान रूप से मेहनत की। ठीक इसी तरह, राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के समर्थकों में विवाद न हो, इसलिए राहुल गांधी के निर्देश पर दोनों चुनाव में उतरे। इससे चुनाव तक राजस्थान में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने एकजुट होकर काम किया।


PunjabKesari
मोदी को घेरना
ताबड़तोड़ प्रचार के बाद भी कांग्रेस को गुजरात में हार का मुंह देखने पड़ा लेकिन इस हार के बाद राहुल गांधी एक नेता के तौर पर निखरते चले गए। अपने भाषणों से राहुल लगातार विपक्ष पर दबाव बनाने में साबित रहे। उन्होंने किसान, राफेल, सीबीआई, आरबीआई, रोजगार जैसे मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे घेरते हुए जनता में खुद की छवि बनाने में कामयाब रहे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News