देश की सारी बीमारियों की जड़ कांग्रेस: मोदी

Tuesday, Dec 04, 2018 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को देश की सारी समस्याओं की जड़ बताते हुए मंगलवार को कहा कि उसके नेता सेना का अपमान करते हैं। ‘भारत माता की जय’ को लेकर भी मोदी ने कांग्रेस तथा इसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि हिन्दुस्तान के बेटों के मुंह से ‘भारत माता की जय’ का नारा छीनने वाले ये लोग होते कौन हैं। मोदी ने यहां अपने भाषण की शुरुआत दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाकर की। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के एक नामदार हैं। उस नामदार ने आज फतवा निकाला है कि मोदी को चुनावी सभाओं की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ से नहीं करनी चाहिए। और इसलिए मैंने आज इन लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दस बार भारत माता की जय बुलवाई।’



मोदी ने किसानों के कर्ज माफी की चर्चा करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, कांग्रेस किसानों के गीत गाने लगती है। वह झूठ बोलती हैं। वर्ष 2008 में उन्होंने किसानों का कर्जा माफ करने का वादा करके वोट लिए। उस समय किसानों का कुल कर्जा छह लाख करोड़ रुपया था, सत्ता में आने पर उन्होंने 58 हजार करोड़ रुपए माफ किए। बाद में कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जो 58 हजार करोड़ रुपए कर्जा बांटा गया उसमें करीब 35 लाख ऐसे लोगों को दिया गया जिनका किसानी से कोई लेना देना नहीं था। ये लोग कांग्रेस की मिलीभगत से सारा पैसा खा गए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, हालांकि जनता ने उन्हें नकार दिया लेकिन वह चोर दरवाजे से फिर से सत्ता में आ गए।



आपको बतां दे कि इससे पहले राहुल गांधी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि मोदी अपने हर भाषण में भारत माता की जय बोलते हैं लेकिन काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए। राहुल ने यह भी कहा कि देश के कुछ प्रमुख उद्योगपतियों ने ही मोदी को प्रधानमंत्री बनाया।  उन्होंने कहा, ‘‘हर भाषण में मोदी कहते हैं - भारत माता की जय, और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.. उन्हें अपने भाषण की शुरुआत करनी चाहिए अनिल अंबानी की जय...मेहुल चौकसी की जय.. नीरव मोदी की जय....ललित मोदी की जय से।’’  राहुल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी भारत माता की बात करते हैं ... ‘‘तो आप किसानों को कैसे भूल गए? आपने 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया मगर अलवर और राजस्थान के किसानों का आपने एक रूपया भी माफ नहीं किया।’’ 

Anil dev

Advertising