जम्मू-कश्मीर विधानसभा भंग करने का फैसला असंवैधानिक : माकपा

Friday, Nov 23, 2018 - 11:52 AM (IST)

श्रीनगर : माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारीगामी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल द्वारा राज्य विधानसभा को भंग किए जाने के फैसले को गैरकानूनी और असंवैधानिक कदम बताया है। एक बयान में तारीगामी ने कहा कि यह निर्धारित करने का काम राज्यपाल का नहीं है कि परस्पर विरोधी विचारधारा वाले राजनीतिक दल सरकार का गठन नहीं कर सकते हैं। 


उन्होंने कहा कि अगर घटक दलों की विचारधारा को ही मानक समझा जाये, तब जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव के बाद भाजपा और पीडीपी की साझा सरकार के गठन की भी इजाजत नहीं दी जानी चाहिये थी।  तारीगामी ने कहा कि इस बारे में राज्यपाल की भूमिका सिर्फ  बहुमत का दावा करने वाले दल के नेता से सदन में बहुमत साबित करने के लिये कहने मात्र तक सीमित है। इसे केन्द्र की मोदी सरकार का निरंकुश कदम बताते हुये कहा कि इससे राज्य की स्थिति और अधिक जटिल एवं खराब होगी।

Monika Jamwal

Advertising