विधानसभा उपचुनाव: 6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को, 6 नवंबर को आएगा रिजल्ट
punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की। ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना 7 अक्तूबर को जारी होगी। मतों की गिनती 6 नवंबर को होगी।