असम: गृहमंत्री के दौरे से पहले पुलिस और उल्फा उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक शहीद

Saturday, May 05, 2018 - 08:37 AM (IST)

नई दिल्ली: तिनसुकिया और गुवाहाटी में उल्फा (एस) उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें शुक्रवार देर रात हुए हमले में बोर्डूम्सा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस इंस्पेक्टर भास्कर कलिता शहीद हो गए, जबकि सुरक्षाबलों ने दो उग्रवादियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया है।

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्पेशल ब्रांच) पल्लव भट्टाचार्य ने बताया कि बोर्डूम्सा के पास एक घर में उल्फा (आई) के उग्रवादियों के होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद भास्कर कलिता के नेतृत्त्व में असम पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने इलाके में छानबीन की।

सुरक्षाबलों  इस मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल आपको बता दें कि मुठभेड़ खत्म हो चुकी है औऱ घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है। यह मुठभेड़ गृहमंत्री राजनाथ सिंह के 6 मई को असम दौरे से पहले हुई है।

Anil dev

Advertising