9वीं क्लास के छात्र की टेक्नॉलॉजी का कमाल- नेत्रहीन लोगों के लिए बनाया ऐसा ''स्मार्ट जूता'' कि अब नहीं होगा कोई हादसा

Monday, Apr 04, 2022 - 10:13 AM (IST)

असम: असम  में एक शख्स ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक ऐसा  स्मार्ट जूता बनाया जिससे अब नेत्रहीन लोगों के रास्ते में जैसे ही कोई बाधा आएगी उन्हें फौरन उसका अलर्ट मिल जाएगा।
 

दरअसल, असम के  करीमगंज के 9वीं कक्षा के छात्र अंकुरित करमाकर ने नेत्रहीन लोगों के लिए एक सेंसर वाला स्मार्ट जूता बनाया। अंकुरित ने इसके बारे में बताया कि मैंने नेत्रहीन लोगों के लिए ये स्मार्ट जूता बनाया है। यदि उनके रास्ते में कोई बाधा आती है तो जूते में लगा सेंसर इसका पता लगा लेगा और बजर अलर्ट देगा। 
 

करमाकर ने बताया कि उन्हें ग्रेट ब्रिटेन के एक व्यक्ति से इस तरह का स्मार्ट जूता डिजाइन करने के लिए प्रेरणा मिली।  उनका कहना है कि वह भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। 

 


 

Anu Malhotra

Advertising