बिना Shopkeeper के चलती है इस राज्य की दुकान, लोग ईमानदारी से सामान उठा कर रख जाते हैं उसकी क़ीमत

Monday, Aug 10, 2020 - 05:10 PM (IST)

हाफलोंग: असम के दीमा हसाओ जिले के रेट्जावल गांव में एक दुकान बिना दुकानदार के अच्छी तरह चल रही है जिसने लोगों को हतप्रभ कर दिया है। हाफलोंग-सिलचर रोड पर कैलवरी प्रेयर प्वाइंट के समीप रेट्जावल गांव में यह दुकान खुली है लेकिन इस दुकान को कोई व्यक्ति नहीं चला रहा है। ग्राहक इस दुकान में खरीदारी करने के बाद पैसे ईमानदारी से एक बॉक्स में रखकर चले जाते हैं। 

 सोशल मीडिया पर दुकान बनी चर्चा का विषय
क्षेत्र और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने वाली इस दुकान का मालिक एक पूर्व-सैनिक है जो वर्तमान में एक सफल कृषक है। वह इस दुकान के माध्यम से ईमानदारी का संदेश फैला रहा है। गांव के मुखिया एस टोउलौर ने बताया कि दुकान का मालिक आपसी विश्वास में यकीन रखता है और मानवता में भरोसा का संदेश फैलाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब क्षेत्र के कई युवा इसी तरह की ईमानदारी की दुकान खोलने की योजना बना रहे हैं। 

Anil dev

Advertising