सोमवार को संसद में गूजेंगा असम-मिजोरम का मुद्दा, भाजपा सांसद करेंगे आयोग बनाने की मांग

Sunday, Aug 01, 2021 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः असम-मिजोरम के बीच जारी तनाव का मसला सोमवार को लोकसभा में उठ सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सांसद असम-मिजोरम के बीच विवाद सुलझाने के लिए आयोग बनाने की मांग कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नियम-377  कके तहत यह मसला उठाने की तैयारी है। कोशिश की जा रही है कि विवाद और ज्यादा न बढ़े और राज्यों के सीमा विवाद का ऐसा समाधान निकाला जाए जो सभी को मान्य हो।

दिल्ली में बीजेपी नेता असम-मिजोरम विवाद को लेकर किसी तरह का बयान देने से भी बच रहे हैं। एक नेता ने कहा कि बयानबाजी से स्थिति और खराब हो सकती है इसलिए सबसे सोच-समझकर ही कुछ बोलने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जो भी विवाद है यह भारत का आंतरिक मामला है और हमारी यही कोशिश है कि दुश्मन इसका फायदा उठाने की कोशिश ना करें। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगा होने की वजह से असम-मिजोरम का मामला संवेदनशील है और यह वहां के लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा है। हमारी कोशिश है कि किसी भी बयानबाजी से माहौल ना बिगड़े।

 

Yaspal

Advertising