असम सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को लगानी शुरू की कोविड टीके की एहतियाती खुराक

Monday, Jan 10, 2022 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों और अंग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों व सहरुग्णता वाले बुजुर्ग लोगों जैसे संवेदनशील समूहों को सोमवार को कोविड रोधी टीके की एहतियाती (बूस्टर) खुराक देना शुरू कर दिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने स्थानीय भाजपा विधायक हितेंद्र नाथ गोस्वामी की उपस्थिति में जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में औपचारिक रूप से अभियान की शुरुआत की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक लक्ष्मणन एस ने कहा कि राज्य भर में मौजूदा टीकाकरण केंद्रों में अभियान शुरू हो गया है और लाभार्थी भी आने लगे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “असम में हमारे पास लगभग 4.5-5 लाख स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी हैं। उन सभी को बूस्टर खुराक दी जाएगी और इसका अभियान शुरू हो गया है।”

लक्ष्मणन ने यह भी कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या अनुमानित तौर पर 23 लाख है और उन्हें टीके की दूसरी खुराक लगवाने के नौ महीने बाद तीसरी खुराक दी जाएगी। टीकों के स्टॉक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "टीकों की बिल्कुल कमी नहीं है। हम औसतन हर दिन दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगा रहे हैं और इस समय हमारे पास 75 लाख खुराकों का स्टॉक है।" एनएचएम ने रविवार रात को अपने बुलेटिन में कहा था कि असम में टीके की 3,89,91,520 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इसमें कहा गया था कि रविवार को कुल 57,158 लोगों का टीकाकरण किया गया। एनएचएम ने कहा था कि रविवार को राज्य भर में 15 से 18 साल के कुल 11,498 किशोरों को पहली खुराक दी गई है।

Hitesh

Advertising