असम सरकार ने लोगों को मेघालय न जाने की दी सलाह, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

Monday, Aug 16, 2021 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेघालय के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं होने के बाद असम सरकार ने लोगों को शिलांग की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक पूर्व उग्रवादी की शवयात्रा के दौरान मेघालय की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया गया था और कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।

असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जी पी सिंह ने ट्वीट किया, “कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर शिलांग में कर्फ्यू लागू है। जब तक कर्फ्यू है, तब तक असम के लोगों को शिलांग नहीं जाने की सलाह दी जाती है।” रविवार रात को कर्फ्यू के दौरान शिलांग के मौलाई क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर भी हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था।

Hitesh

Advertising