असम में आई भयानक बाढ़-बारिश के चलते 8 लोगों की मौत, 5 लापता

Wednesday, May 18, 2022 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम में आई भयानक बाढ़ और बारिश के चलते 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं  असम राज्य में प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर चार लाख हो गई है। बता दें कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण असम की बराक घाटी और दीमा हसाओ जिले समेत पड़ोसी राज्यों त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के कुछ हिस्सों से सड़क और रेल संपर्क मंगलवार को टूटा रहा। असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी भी बह गई है।

अमित शाह ने  हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया 
 वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम को केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है। असम पुलिस के विशेष महानिदेशक जी पी सिंह ने जनता से जाम हटने तक सड़क मार्ग का उपयोग करने से बचने को कहा है। सिंह ने ट्वीट किया कि कृपया जब तक कि सड़क जाम को दूर नहीं कर दिया जाता, तब तक सिलचर से गुवाहाटी की ओर जाने से बचें।’’ एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण रविवार से दीमा हसाओ में संचार चैनल बंद कर दिए गए हैं।

Anu Malhotra

Advertising