असम में पैदा हुई एक आंख और एक कान वाली बकरी, वीडियो हुआ वायरल

Friday, May 19, 2017 - 06:03 PM (IST)

नई दिल्ली: कहीं न कहीं ऐसी घटनायें हमारे सामने आ जाती हैं जो हैरान करने वाली होती हैं और कुछ लोग इन्हीं अजीब घटनाओं को चमत्कार को रूप दे देते हैं। ऐसा ही कुछ असम के एक गांव में एक बकरी के बच्चे में सुर्खियां बटोरी हुई हैं। दरअसल, इस बच्चे को साइलापिया नाम को एक दुर्लभ बर्थ डिफेक्ट है। इस बकरी के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 


बच्चे की कम है जीवित रहने की उम्मीद
इस डिफेक्ट के साथ बर्थ लेने का मतलब है कि उसे एक आंख और एक ही कान होगा। डॉक्टर्स को कहना है कि इस डिफेक्ट के साथ पैदा होने के कारण बकरी के बच्चे की ज्यादा दिन तक जीवित रहने की उम्मीद कम होती है, लेकिन गांव के लोगों को मानना है कि यह कोई चमत्कार है और इस बच्चे को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं। बकरी के मालिक मुखुरी दास का कहना है कि इस बच्चे को देखकर मैं तो हैरान ही रह गया था और यह किसी चमत्कार की तरह है। मुखुरी दास ने बताया कि बकरी के इस बच्चे की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है और वह उसे एक सामान्य बकरी की ही तरह खिला रहे हैं। बकरी के मालिक को मानना है कि इस बच्चे के जन्म के बाद अब उसके घर मे अच्छा समय आएगा और उसकी किस्मत चमक जाएगी।

Advertising